मुंगेली जिले के पी एम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय के बच्चे एडवेंचर स्पोर्ट्स में लेंगे भाग

मुंगेली-जिले के बंधवा स्थित पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के बच्चे रायपुर में आयोजित दो दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स में भाग लेंगे। कलेक्टरराहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट से 25 विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्यजितेंद्र सिंह तंवर मौजूद रहे।कलेक्टरराहुल देव ने विद्यार्थियों से उनका हाल-चाल जाना और उन्हें एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों को इन गतिविधियों में सावधानी बरतने की सलाह दी। कलेक्टर ने कहा कि एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान अपने सुरक्षा उपायों का ध्यान रखें और पूरी तरह से आनंद लें। इस दौरान विद्यार्थी स्पोर्ट्स में भाग लेने बेहद उत्साहित थे और उनके चेहरे पर रोमांच की झलक साफ दिखाई दे रही थी।इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान, विद्यार्थी हार्स राइडिंग,टेंपोलाइन,विभिन्न प्रकार के स्विमिंग स्पोर्ट्स,डिजिटल गेम्स,वीआर,लेजर टैग, शूटिंग,सफलबोर्ड जैसी कई एडवेंचर गतिविधियों का में भाग लेंगे।प्राचार्यतंवर ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को न केवल शारीरिक रूप से सक्रिय बनाएगा बल्कि उन्हें एडवेंचर का रोमांचक अनुभव भी मिलेगा।