पुलिस नीलामी में खरीदे गए कबाड़ के आड़ में जमकर चल रहा है शहर मे अवैध कबाड़ का धंधा कोयलांचल क्षेत्र से तांबा की चोरी धडल्ले से जारी

बैकुण्ठपुर। जिला मुख्यालय मे इनदिनों अवैध कबाड का धन्धा जोरो पर फल फुल रहा है, इस अवैध कबाड़ के धन्धे के कारण आसपास के क्षेत्रों से लगातार मोटरसाईकल व स्कूटी व अन्य समानों की चोरी बढ गई है, अभी कुछ दिनों पहले ही जिला चिक्तसालय से एक मोटरसाईकल चोरी हुई है। सुत्रों की माने तो जब से पुलिस विभाग के द्वारा पुराने कबाड वाले मोटरसाईकल सहित अन्य सामानों की निलामी हुई है तब से शहर सहित आसपास के क्षेत्रों मे मोटरसाईकल, स्कूटी, साईकल, टूल्लू पम्प व अन्य कबाड मे बिकने वाले सामानों की चोरी की वारदात मे बढोत्री देखी गई है, शहर के सबसे व्यस्त स्थान जिला चिक्तसालय से मोटरसाइकिल चोरी हो जाना वह भी सिटी कोतवाली के सामने से बहुत ही गंभीर विषय है इसे पुलिस विभाग को गंभीरता से लेना चाहिए, वहीं शहर व कोयलांचल क्षेत्र चरचा से भी एसईसीएल के लोहे ,तांबा व पीतल की चोरी जमकर हो रही है लगातार देखने को मिल रहा है कि आए दिन चर्चा थाना में एसईसीएल के सामान चोरी होने की शिकायतें बढ़ रही है, इसकज पहले पटना थाना क्षेत्र के कटकोना, पण्डोपारा व झिलमिली क्षेत्र मे अवैध कबाड का बाजार गर्म था आए दिनों चोरी की खबर व एफआईआर दर्ज हुआ करती थी अब वही हाल बैकुण्ठपुर व चरचा हो गया है, चौक चौराहो मे यह चर्चा.आम हो गई है की जब से पुलिस विभाग के द्वारा निलामी मे मोटरसाईकल की निलामी की गई है तब से चोरी की वारदात बढी है, पुलिस प्रशासन भी इस ओर ध्यान नही दे रही है जबकि कोतवाली पुलिस को भी चहिए है की जब से मोटरसाईकल की निलामी हुई है उसके बाद से चैरी की वारदात बढी है ऐसे मे जो लोग शहर के अंदर या बाहर निलामी के मोटरसाइकिल खरीदे है उन्हे त्वरित यहां से बाहर बेंचे या डिस्ट्राय करे, यदि यक कराने मे कोरिया पुलिस कामयाब होती है तो निश्चित है की शहर से चोरी के मामलों मे कमी आऐगी।

अवैध कबाडी निलामी के समान की आड मे कर रहे अवैध धन्धा

मिली जानकारी के अनुसारशहर में जब से पूरी प्रशासन के द्वारा उनके कबाड़ वाहनों की नीलामी की गई है तब शहर शहर वह आसपास की क्षेत्र में स्कूटी सहित मोटरसाइकिल तांबा पीतल जैसे सामानों की चोरी की वारदातों में अत्यधिक बढ़ोतरी देखी गई है यदि प्रशासन आंकड़ा दे दे तो भी इसे स्पष्ट हो जाएगा कि वास्तव में इन दो से तीन माह में किस प्रकार से चोरी व अवैध कबाड़ का बाजार उछाल मारा है, बिते दिनों चौक मे कुछ लोगों की बाते हो रही थी कि थाना क्षेत्र मे एक अवैध कबाड से भरी वाहन हमारी पकडी गई जब छोडने की बात कराई गई तो पच्चास हजार कघ मांग किए लेकिन हम लोग भी ऐसे ही कबाड का काम नही कर रहे है हमारी पहूंच उपर तक है विभाग को अपने सोर्स के माध्यम से सलेंडर कराते हुए तीस हजार रुपये मे मांडवाली किए और अपनी कबाड से भरी वाहन छुडा कर ले आऐ, हमारे जो सोर्स है उनके सोर्स भी उपर तक है और हम बीस हजार रुपये मे सभी थाना को सेट कर लिए है, सुत्रों के अनुसार यह जानकारी प्राप्त हुई है। अब आगे देखना होगा की कोयलांचल क्षेत्र व शहर मे अवैध कबाडियों व तांबा चोरों पर कार्यवाही होती है या नही, पहले चरचा से तांबा व वह पीतल जो चोरी का होता था उसे खरीदने का कार्य करते थे लेकिन अब वही लोग अवैध कबाड़ का कार्य भी प्रारंभ कर दिए हैं जबकि सरगुजा पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा स्पष्ट आदेश है कि समस्त सरगुजा संभाग में कहीं भी अवैध कबाड़ का कार्य नहीं चलेगा कबाड़ का कार्य ही बंद रहेगा उसके बाद भी लगातार देखा जा रहा है कि कोरिया जिले में अवैध कबाड़ का कार्य जोरों पर चल रहा है।