रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत किए रोजेदारो ने रोजा खोला

कुशीनगर त्योहार माह-ए-रमजान के मद्देनजर रोजा इफ्तार पार्टी में रोजेदारों ने शिरकत करते हुए रोजा खोलने का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आपको बता दें कि बा-बरकत महीने वाला महीना रमजान के पहले 15 वीं रमजान को मुकम्मल कुरान पाक को को किया गया मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल के प्रबंधक हाफिज ताहिर की सरपरस्ती में इतवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन प्रबंधक हाफिज ताहिर ने अपने मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल विशुनपुरा बुजुर्ग नुनियापट्टी के परिसर में किया गया। जिसमे क्षेत्र के रोजेदारों ने इफ्तार पार्टी में शामिल होकर इफ्तार महफिल को कामयाब बनाया जबकि इफ्तार पार्टी में शामिल हुए सभी रोजेदारों का मदरसा मुस्लिम एजुकेशनल प्रशासन एवं रोजा इफ्तार में बुलाए गए मेहमाने खुशीसी ने तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। हालांकि यह रोज अवतार पार्टी का आयोजन संध्या होने के दौरान इफ्तार पार्टी में मौजूद हुए मुस्लिम समाज के एवं हिंदू समाज भी रोजेदारों के बीच गंगा जमुना तहजीब को देखते हुए इस रोजा इफ्तार में शामिल हुए नामी गर्मी चेहरे इस रोज अवतार में पूर्व राज्य मंत्री जनाब जावेद इकबाल साहब पूर्व एमएलसी राम अवध यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रम यादव पूर्व सांसद के सुपुत्र जनाब विजेंद्र पाल उर्फ बबलू यादव सहित क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग रोजा इफ्तार में मौजूद रहे