बिजली विभाग की लापरवाही पर भड़के ग्रामीण, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

  • बिजली विभाग की मनमानी पर भड़के ग्रामीण, सौंपा ज्ञापन

चौरीचौरा: तहसील मुख्यालय के पश्चिमी गेट के पास रहने वाले दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी रोहित मौर्य को बिजली विभाग और ठेकेदारों की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा।

ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग जबरन 11 हजार केवी हाई वोल्टेज का नंगा तार उनके घरों के बेहद करीब से ले जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि बिजली निगम और ठेकेदारों की मिलीभगत से यह काम जबरन किया जा रहा है, जिससे आम जनता की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।

ग्रामीणों ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और मांग की कि जल्द से जल्द तारों का उचित स्थान पर स्थानांतरण किया जाए,

ज्ञापन सौंपने वालों में अशोक कुमार, कबिन्द्र, प्रदीप कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद, राहुल कुमार, सुशील चौधरी, संत प्रसाद, अजीत चौरसिया आदि शामिल थे।