जिला एवं सत्र न्यायालय,मुंगेली में अधोसंरचना विकास की नई सौगातःनवनिर्मित लॉयर्स हॉल एवं डिजिटल कम्प्यूटर लैब

मुंगेली,जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर मेें आधुनिक सुविधाओं के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। छ0ग0 उच्च न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायाधीपति रमेश सिन्हा ने न्यायालय परिसर में जिला अधिवक्ता संघ मुंगेली के लिए बनाये गये नवनिर्मित लॉयर्स हॉल एवं जिला न्यायालय में पक्षकारों के लिए न्यायिक सेवा की पहुँच को और सुगम बनाने हेतु डिजिटल कम्प्यूटर लैब का वर्चअल उद्घाटन किया गया। इस अवसर परन्यायमूर्तिविभुदत्तागुरू पोर्ट फोलियो न्यायाधीश जिला मुंगेली विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
माननीय मुख्य न्यायाधीपति द्वारा अपने उद्बोधन वक्तव्य में नवनिर्मित लॉयर्स हॉल एवं पुनरूद्धार बार रूम को जिला अधिवक्ता संध,मंगेली को सौंपते हुये इस बात पर जोर दिया कि अधिवक्तागण इस बार रूम को सुव्यवस्थित और बेहतर न्यायिक सेवा प्रदाय करने की दिशा में अपना पूर्ण सहयोग देते हुये इसकी महत्ता और गरिमा को बनाये रखने में अपना पूर्ण योगदान करेंगे। साथ ही कहा कि डिजिटल कम्प्यूटर लैब की स्थापना अधिवक्ताआंे और न्यायालय कर्मियों, पक्षकारों के लिए अत्यधिक लाभकारी सिद्ध होगी जिससे उन्हें आधुनिक संसाधनों की सुविधा मिलेगी और न्यायिक कार्यांे को और गतिशीलता मिलेगी।
इस उद्घाटन समारोह में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीशसी.के.अजगल्ले,ने कहा किमुख्य न्यायाधीपति एवंपोर्टफोलियों जज मुंगेली के मार्गदर्शन में न्यायालय में अधोसंरचना विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है कि जिससे न्यायालय परिसर अधोसंरचना की दृष्टिकोण से पहले से अधिक विकसित एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त हो गया है। उन्होंने न्यायालय परिसर में इन सुविधाओं के विस्तार के लिए माननीय मुख्य न्यायाधीपति एवंपोर्टफोलियो जज के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे न्यायिक सेवा की सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही इस कार्यक्रम का सफल बनाने में न्यायिक प्रशासन के अधिकारी तकनीकि स्टाफ एवं जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग एवं दूरसंचार विभाग सी.एस.ई.बी. विभाग को आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से जिला कलेक्टरराहुल देव व पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी एवं न्यायिक अधिकारी परिवार न्यायाधीश श्रीमती कीर्ति लकड़ा,प्रथम जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरज शर्मा, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती रेशमा बैरागी पटेल, व्यवहार न्यायाधीशअनंतदीप तिर्की एवं श्रीमती श्वेता ठाकुर साथ ही जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजमन सिंह,राजेन्द्र चंद्रवंशी सचिव जिला अधिवक्ता संघ,मुंगेली व अन्य गणमान्य अधिवक्ता गण एवं जिला न्यायालय प्रशासन की ओर से न्यायालय प्रबंधक लोकेश देवांगन,प्रशासनिक अधिकारीजगदीश प्रसाद रजक व अन्य न्यायिक कर्मचारीगण मौजूद रहे।