प्रेमिकाओं के साथ शौक पूरे करने के लिए कारोबारी से की लाखों की ठगी

बरेली लोगों के व्हाट्सएप पर फर्जी दस्तावेज भेज कर लाखों की ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया उनके पास से एक फार्म के दस्तावेज व नकदी भी बरामद की गई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनके बैंक खातों में भी 10 लाख रुपए फ्रिज कराए कोतवाली थाना क्षेत्र के राधेश्याम एनक्लेव निवासी राघव अग्रवाल पुत्र महेश अग्रवाल से लाखों की ठगी करने वाले मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की सैनिक बिहार कालोनी निवासी प्रशांत गुप्ता पुत्र राजीव गुप्ता और यही के रहने वाले मेरठ की कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमालपुर के मूल निवासी रघुवीर सिंह पुत्र तेजपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया राघव अग्रवाल द्वारा 11 जनवरी को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए अपने साथ हुई लाखों की ठगी की शिकायत की गई थी तब पुलिस ने दो आरोपियों को मुखबिर की सूचना के बाद गिरफ्तार करते हुए उनके पास से राघव अग्रवाल की नगर निगम के पास स्थित आर के इंडस्ट्रीज फर्म के लेटर हेड, 12 आधार कार्ड, 8 वोटर आईडी कार्ड दस लाख रुपए नगद और एक एटीएम कार्ड भी बरामद किया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए। अभियुक्त प्रशांत गुप्ता की कई गर्लफ्रेंड है उनके साथ शौक पूरे करने के लिए प्रशांत गुप्ता व्हाट्सएप पर फर्जी दस्तावेज व अन्य प्रपत्र भेज कर उनसे लाखों की ठगी करते थे और राघव अग्रवाल से भी 11 लाख 30 हजार रुपए ठगे थे पुलिस ने अभियुक्तों के बैंक खाते में जमा 10 लाख रुपए भी फ्रीज कर दिए गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा।