हरदौल मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा व फीता काट कर किया उद्घाटन।

एलाऊ। रविवार को विकास खंड जागीर क्षेत्र के गांव चांदा मानपुर में भक्त हरदौल मंदिर का समाजसेवी डॉ० मुकेश यादव ने फीता काटकर प्राण प्रतिष्ठा व उद्घाटन किया। मुख्य निर्माण कर्ता सुभाष चन्द्र ने बताया कि गांव के नवनिर्मित हरदौल मंदिर के निर्माण में गांव के कई समाज सेवियों ने सहयोग राशि देकर निर्माण कार्य पूर्ण कराया है।

आचार्य द्वारा पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। प्रतिष्ठा के दौरान गांव की महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाकर आरती उतारी गई। मंदिर पर डीजे की धुन पर युवकों ने जमकर नृत्य किया। प्राण प्रतिष्ठा से पहले गांव के प्रमुख शिवालयों में पूजा अर्चना की गई। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी डॉ० मुकेश यादव द्वारा फीता काट कर सहयोग राशि प्रदान की गई।
अंत में प्रसाद वितरण के साथ समारोह का समापन किया गया।
इस अवसर पर सुभाष यादव, राजवीर सिंह, चरन सिंह, बलराम सिंह, सुमित यादव, अनिल कुमार, रामसेवक, पिंकी यादव, सुग्रीव सिंह, जसवीर सिंह, लालू देवेंद्र सिंह, ऋशभ शीलेंद्र सहित सैकड़ों महिलाएं युवा बच्चे मौजूद रहे।