पुराने जनसंघ से जुड़े नेताओं का किया गया सम्मान

आलापुर (अम्बेडकर नगर ) | पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के मौके पर आज शुक्रवार को भाजपाइयों ने जनसंघ काल से जुड़े वरिष्ठ नेताओं का माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। स्थानीय कस्बे में जहांँगीरगंज मंडल अध्यक्ष अरविंद उपाध्याय के द्वारा आयोजित में किये गये कार्यक्रम में जनसंघ काल के कार्यकर्ता पूर्व विधायक त्रिवेणीराम,जनसंघ काल के मण्डल अध्यक्ष कालिका दूबे के अलावा अजय सिंह को सम्मानित किया गया ।इस दौरान पूर्व विधायक अनीता कमल एवं जहांँगीरगंज भाजपा मंडल अध्यक्ष की ओर से कहा गया कि जनसंघ के समय से जुड़े वरिष्ठ नेताओं का सम्मान किया गया है। भाजपा के लोग भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्मशताब्दी वर्ष मना रहें है ।ऐसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भारतीय जनता पार्टी या संघ में किसी आनुषांगिक संगठन में जो लोग उस काल खण्ड में कार्य चुके हैं उन्हें पार्टी द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया गया है ।इसी सिलसिले में आगामी 15 फरवरी 2025 से 15 मार्च 2025 के बीच अटल विरासत सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा जिसकी तैयारी की जा रही है। इस अवसर पर भाजपा नेता दशरथ यादव,अवधेश कमल, सत्यवर्धन पांडेय,शैलेंद्र दूबे,अनिल दूबे अम्ब्रेश मिश्र,कृष्ण कुमार उर्फ पालू मिश्र,विनोद पांडेय रामसजीवन गुप्ता सहित आदि लोग शामिल रहे।