निजीकरण होने से विद्युत दर बेतहाशा बढ़ जाएगी - पुष्पेन्द्र कुमार 

आगरा - आज दिनांक 22.01.2025 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड की 2 सहयोगी कंपनी दक्षिणांचल और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण को PPP मॉडल पर भेजने के विरोध में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन और विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ के तत्वाधान में शाम 5:00 से 6:00 तक 1 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से केंद्रीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निजीकरण होने से विद्युत कार्मिकों एवं उत्तर प्रदेश की जनता को होने वाली हानियों से अवगत कराया और उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया की इस उत्तर प्रदेश की जनता की परेशानी के लिए ले जा रहे निजीकरण को तत्काल रोका जाए ।

उपखंड अधिकारी बाद पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि निजीकरण होने से सर्वप्रथम विद्युत दर बेतहाशा बढ़ जाएगी और उत्तर प्रदेश की गरीब जनता इसका भरना सहन कर पाने की वजह से और गरीबी की हालत में चली जाएगी।

उपखंड अधिकारी फतेहपुर सिकरी विवेक सारस्वत ने कहा कि इस महंगाई के दौर में यदि कार्मिकों को आने वाली प्राइवेट कंपनी निकाल देगी तो वह और उनके परिजन कहां जाएंगे और सभी को खाने के लाले पड़ जाएंगे एवं उत्तर प्रदेश की गरीब जनता बड़ी हुई विद्युत दरों का भार नहीं सह पाएगी।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के जून सचिव स्वप्नेंद्र कुशवाहा ने कहा की जब वर्ष 2000 में यूपीपीसीएल का गठन किया गया था तब सरकार ने लिखित समझौता किया था कि यदि अगले 1 वर्ष में हम घाटा कम नहीं कर पाते हैं तो इसे पुनः है राज्य विद्युत परिषद में बदल दिया जाएगा परंतु घाटा एक लाख करोड़ होने के बाद भी इस राज्य विद्युत परिषद में नवोदय डालकर निजीकरण किया जा रहा है जो कदापि बर्दाश्त नहीं है इसे पुनः यूपीएसईबी में बनाया जाए।

मौके पर निम्न साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन से अजय कुमार अधिशाषी अभियंता केंद्रीय अध्यक्ष रा. वि प जू इं सं उत्तर प्रदेश, महेश कुमार ट्रांसको जोन अध्यक्ष, नितेश कुमार जनपद अध्यक्ष, विनय वर्मा जनपद सचिव, राम कुमार, अजय प्रताप सिंह,नीलेश सक्सेना,राज कुमार, वेद प्रकाश भारती,रॉकी कुमार, यशवीर ओझा,नीरज श्रीवास, प्रमोद कुमार, प्रताप सिंह, रजनीश पाल, दीपक कुमार एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ से ललित क्षक्रवाल, रमेश कुमार, दिनेश झा, रामेंद्र,संजय सक्सेना, दीपक त्रिपाठी, समीद खान एवं लगभग 150 अन्य साथी मौजूद रहे ।