राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय सेहारामऊ उत्तरी में हुई जन आरोग्य समिति की बैठक

पूरनपुर,पीलीभीत। तहसील क्षेत्र के सेहरामऊ उत्तरी गांव में स्थित आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नीरज कुमार चौधरी द्वारा चिकित्सालय में जन-आरोग्य समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। जन आरोग्य समिति की बैठक में आगामी राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की गयी। लोगों में गणतंत्र दिवस के प्रति जागरूकता एवं रूचि बढ़ाने को लेकर कुछ ज़रूरी पहलुओं पर चर्चा करते हुए विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाने ,स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकालने इत्यादि पर सार्थक चर्चा हुयी। ज्ञात हो कि चिकित्सा प्रभारी डॉ. नीरज कुमार द्वारा समय-समय पर गांवों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का भी आयोजन किया जाता है जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण के साथ-साथ मरीजों को निशुल्क दवाई भी उपलब्ध कराई जाती हैं।बैठक में मौजूद लोगों ने चिकित्सा प्रभारी द्वारा किए जा रहे कार्यों की काफी सराहना की।मासिक बैठक में जन-आरोग्य समिति के सदस्य सेहरामऊ उत्तरी ग्राम प्रधान अनिल कुमार, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नीरज कुमार चौधरी, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार,आशीष कुमार दीक्षित, हरिओम,उदित शर्मा,सुरेश चन्द्र शुक्ला,नीलम देवी आदि लोग उपस्थित रहे!