बिना नंबर प्लेट के सड़क पर डंफर नहीं यमराज चल रहे है,कृपया स्वयं बचे और बचाए,अपील

ऊंचाहार,रायबरेली।निर्माणाधीन एनएच एक्सप्रेसवे में मिट्टी ढोने वाले डंफर से राहगीरों से लेकर आस पास के दुकानदार सहित आमजन मानस भी परेशान है।कोई न कोई डंफर चालकों को रोककर धीमी गति और लोगों को बचाकर चलने की हिदायत दे रहा है,तो कुछ उड़ती हुई मिट्टी को ढक कर ले जाने का मशवरा पेश कर रहा है।किंतु चालक सहित एनएच के ठेकेदार इस ओर ध्यान देना मुनासिब नहीं समझ रहे है।कुछ ठेकेदारों ने क्षेत्रीय माननीयों को खिलपिला कर अपने मुसीबतों से बचने के लिए पाल रखा है।जो कहीं पर वाद विवाद होने पर अपने कुछ लड़कों के साथ पहुंचकर मारपीट पर आमादा हो जाते है।इनके ऊपर किसी न किसी सफेद पोश का क्षत्र छाया है।जिससे पुलिस प्रशासन भी कुछ करने से कतराती हैं।ऐसा नहीं कि क्षेत्रीय लोगों को एनएच एक्सप्रेसवे से कोई परेशानी है,लोग विकास देखकर खुश नहीं है।यही वजह है कि राहगीर सहित दुकानदार लोगों ने हल्लाबोल जैसे क्रियाकलापों को अभी तक नहीं किया।लेकिन डंफर चालक और ठेकेदार इन्हीं बातों का फायदा उठा रहे है।बिना नंबर प्लेट के डंफर ओवर लोड होकर रोड पर फर्राटे भर रहे है।डंफर चालक कब किसे ठोक दें कोई भरोसा नहीं।रोड पर डंफर नहीं यमराज चल रहे है।सूत्रों की बातों पर गौर करें तो किसी सफेद पोश ने डंफर चालकों को यहां तक आदेश दे दिया कि अगर कोई सामने आए तो डंफर चढ़ा दो।ऐसा ही मामला ऊंचाहार सलोन रोड के एनटीपीसी परियोजना के गेट नंबर दो के पास हुआ जहां एक प्रधान की गाड़ी में चार पांच लोग बैठे जा रहे थे।उस दरम्यान बाल बाल बचे डंफर करीब से निकल गया,हालांकि किसी प्रकार की कोई जनहानि और नुकसान नहीं हुआ।इस तरह डंफर चालक को डंफर चलाते देख एनटीपीसी परियोजना के गेट नंबर दो पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए।वहीं प्रधान द्वारा डंफर चालक को रोककर कुछ कहा तो चालक नशे की हालत में था,उसने अपना मोबाइल स्कॉर्पियो पर दे मारा,जिससे स्कॉर्पियो पर डेंट और मोबाइल टूट गया।इस दरम्यान एनटीपीसी चौकी इंचार्ज पहुंचे और प्रधान को धमकी देने लगे कि ज्यादा नेतागीरी न करो वरना इतने धारा लिखूंगा कि होश ठिकाने आ जाएगा और चालक को वहां से रफा दफा कर दिया।जो डंफर मालिक और चालक दोनो को सहूलियत दे रहा हो।ऐसे में आमजन सड़क पर चले या नहीं।ये सबसे बड़ा सवाल है।जिसे प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।