बरेली मरकज़ का ताजुश्शरिया एप्प अब नए अपडेट के साथ लांच हुआ | 

बरेली मरकज़ के बड़े व विश्व विख्यात धर्म गुरु *मुफ़्ती मुहम्मद अख्तर रज़ा खान क़ादरी अज़हरी जिनको दुनिया ताजुश्शरिया* के नाम से जानती व पहचानती है | हुज़ूर ताजुश्शरिया के नाम से एक दीनी एप्प बनाया गया है जिसमे हुज़ूर ताजुश्शरिया से किये गए सवालों के जवाब हैं और क़ाज़ी ए हिंदुस्तान के भी सवालों के जवाब को भी अपडेट किया जायेगा |

*रज़ा ए मुस्तफ़ा के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष सलमान हसन खान (सलमान मिया)* ने बताया कि ताजुश्शरिया एप्प से लोग फायदा उठाये, जिसमे हज़ारों दीनी सवालों के जवाब मौजूद हैं | उन्होंने बताया कि क़ाज़ी ए हिंदुस्तान मुफ़्ती मुहम्मद असजद रज़ा खान क़ादरी की सरपरस्ती में हुज़ूर ताजुश्शरिया के द्वारा दिए गए हज़ारों दीनी सवालों के जवाब इकठ्ठा करके इस एप्प को बनाया गया है | जिसको यूजर एंड्राइड व आईफोन के एप्प स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं | इसमें अभी नौ हज़ार से अधिक सवालों के जवाब हैं | इस एप्प्स से कोई भी दीनी सवाल उर्दू, अंग्रेज़ी व रोमन उर्दू में सर्च करके उसका जवाब हुज़ूर ताजुश्शरिया की आवाज़ में सुन सकते हैं |