पीलीभीत में दर्दनाक हादसा,बलीमा की दावत खाकर वापस लौट रहे कार अनियंत्रित होकरपेड़ से टकराई,कार में सवार 6 लोगों की मौत।  मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल।घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा

पीलीभीत में दर्दनाक हादसा,बलीमा की दावत खाकर वापस लौट रहे कार अनियंत्रित होकरपेड़ से टकराई,कार में सवार 6 लोगों की मौत।
मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल।घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भजा गया।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत जनपद के थाना न्यूरिया क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है।जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार खाई में पलट गई और पेड़ से टकरा के गई जिससे पेड़ टूट कर कार पर ही गिर गया,जिसमें गाड़ी में सवार महिला और एक बच्चा सहित 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतक शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराया है। दर्दनाक हादसा हो जाने के कारण कोहराम मचा हुआ है यह घटना थाना न्यूरिया क्षेत्र में घटित हुई है।आपको बताते चलें उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र की रहने वाली हुसना बी का निकाह पीलीभीत सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदौई के अनवर अहमद से हुआ था। गुरुवार को सभी लोग वालीमें की दावत में शामिल होकर देर रात वापस लौट रहे थे।वापस जाते समय थाना न्यूरिया क्षेत्र में कार अनियंत्रित होकर एक बारात घर के पास पेड़ से टकरा गई जिससे पेड़ टूट कर कार पर ही गिर गया।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला तथा घायलों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया।पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई है दावत खाकर लौट रहे एक कार थाना न्यूरिया क्षेत्र में एक बारात घर के पास पेड़ से टकरा गई है जिसमें कार में सवार मुन्नी पत्नी नजीर अहमद उम्र 65 वर्ष, निवासी खटीमा,मंजूर अहमद पुत्र नूर अहमद उम्र 60 वर्ष निवासी खटीमा, शरीफ अहमद पुत्र नन्हे उम्र 60 वर्ष निवासी गोटिया खटीमा,राकीम पुत्र मोहम्मद अहमद 10 वर्ष निवासी खटीमा,शाहे आलम पुत्र मोहम्मद उमर उम्र 35वर्ष निवासी खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड ,बहारुद्दीन पुत्र उमरुद्दीन उम्र 55 वर्ष निवासी बांसखेड़ा थाना अमरिया जनपद पीलीभीत तथा एक अन्य की मृत्यु हो गई है।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।विधिक कार्रवाई जारी है।