*घरेलू विवाद में युवक ने पत्थर से कुचलकर की पत्नी की हत्या

बरेली। देवचरा गांव में मंगलवार को पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पत्थर मारकर पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।देवचरा गांव में मंगलवार दोपहर पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। बात इतनी बढ़ गई कि गुस्साए पति ने 42 वर्षीय पत्नी प्रेमवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने पास में रखा भारी पत्थर उठाकर प्रेमवती के सिर पर मार दिया। गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर भमोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर भमोरा ने बताया कि शव के पास से एक खून से सना पत्थर बरामद किया गया है। शुरुआती जांच में मामला पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। वहीं सीओ आंवला ने कहा कि आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। इस घटना ने महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी पति को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त सजा दिलाने की मांग की है।