पीलीभीत के कल्याणपुर चक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले में पहुंचे कैबिनेट राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, भोलेनाथ और गंगा सरोवर के आगे हुए नतमस्तक, जितिन प्रसाद ने मेले में लगी दुकान से खाया पान।

पीलीभीत के कल्याणपुर चक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले में पहुंचे कैबिनेट राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, भोलेनाथ और गंगा सरोवर के आगे हुए नतमस्तक, जितिन प्रसाद ने मेले में लगी दुकान से खाया पान।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की तहसील अमरिया क्षेत्र के बहु प्रसिद्ध कल्याणपुर चक्रतीर्थ गंगा स्नान मेले में आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भाजपा के पीलीभीत सांसद एवं कैबिनेट राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप के साथ पहुंचे।जितिन प्रसाद ने प्रसिद्ध भोलेनाथ के मंदिर में जाकर घंटा की गूंज के साथ भगवान भोलेनाथ के चरणों को चरण स्पर्श कर गंगा सरोवर को प्रणाम किया।मेले में पहुंचे जितिन प्रसाद को स्थानीय नेताओं ने मेला और गंगा सरोवर तथा भोलेनाथ के बारे में जानकारियां दी।जितिन प्रसाद ने मेले में लगी एक पान की दुकान से पान खाया जिससे पान विक्रेता दुकानदार बहुत खुश हो गया।मेले में लगी हजारों की श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच जब जितिन प्रसाद पहुंचे तो श्रद्धालु आश्चर्यचकित हो गए।गंगा स्नान मेला में गंगा सरोवर लाखों श्रद्धालुयों ने आस्था की डुबकी लगाई है। मेला में जबरदस्त भीड़ है अनुमान लगाया जा रहा है की मेला में लगभग लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।मेला की सुरक्षा व्यवस्था में अमरिया तहसील प्रशासन के कर्मचारी गण और पीलीभीत पुलिस के कर्मचारी गणों को ड्यूटी पर मुस्तैद देखा गया है।