भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुई सप्त दिवसीय संगीतमयी राम कथा

आलापुर (अंबेडकर नगर)| थाना क्षेत्र जहांगीरगंज अंतर्गत कम्हरिया घाट जाने वाली सड़क के बगल भुजहिया माता का मन्दिर नसीरपुर छितौना में स्थित है मन्दिर के बगल बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सप्त दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ, श्रीमद् भागवत कथा एवं संगीतमयी राम कथा प्रारंभ हो गई है । आपको बतादें कि बुधवार को कलश यात्रा यज्ञ स्थल नसीरपुर छितौना से चाण्डीपुर घाट तक भक्ति मय माहौल में संपन्न हुई। कलश यात्रा के दौरान शिवाजी तिवारी पंडित ओंकार नाथ शुक्ला राकेश कुमार, शैलेन्द्र दूबे, छैल बिहारी पांडे, राम सूरत गुप्ता, सुनील चौरसिया,प्रमोद पांडे,विवेक तिवारी,चंचल दूबे,राम प्रकाश शुक्ला सहित क्षेत्र के तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में यज्ञ के दौरान प्रतिदिन 2:00 बजे से 6:00 बजे तक संगीत मयी कथा से भक्तजनों को रसपान कराया जाएगा। संगीतमयी कथा बाल व्यास पंडित आशीष कृष्ण शास्त्री जी के मुखारविंद से होगा इसके साथ श्री कृष्णानंद शास्त्री जी, भगवताचार्य अनूप पांडेय जी भक्तों को भगवत कथा सुनाएंगे। कार्यक्रम के आयोजक मंडल ने सम्मानित जनता से अधिक से अधिक कथा का लाभ उठाए जाने का अनुरोध किया है।