पकौड़ी वाले की पीटपीट कर की हत्या, पुलिस ने पिता पुत्र को किया गिरफ्तार

बरेली थाना कैंट के बारी नगला गांव में पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर हुए विवाद में लाठी डंडे चले जिसमें हमलावरों के लाठी डंडे से हुए घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई पुलिस ने इस हत्याकांड में पिता पुत्र को गिरफ्तार किया है।थाना कैंट के बारी नगला गांव के रहने वाले अरविंद कुमार पुत्र राजीव ने थाना कैंट में तहरीर देकर बताया कि उसके पिता राजीव का गांव के ही सुनील, मुनील पुत्र मेवाराम से पकौड़ी का ठेला लगाने को लेकर रंजिश चल रही थी इन लोगों ने राजीव को घेर कर लाठी डंडों और कुल्हाड़ी से घायल कर दिया जिसकी अस्पताल में मौत हो गई है थाना कैंट पुलिस ने सुनील पुत्र मेवाराम और मेवाराम पुत्र चेतराम को जुए की पुलिया से गिरफ्तार किया है तथा सुनील की निशानदेही पर आल्हा कत्ल को बरामद किया है।