राजेंद्र नगर राधा कृष्ण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव कल 

पाली सिटी

राजेंद्र नगर राधा कृष्ण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव कल

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

पाली सिटी राधा कृष्ण मंदिर राजेंद्र नगर में कल अन्नकूट महोत्सव आरंभ किया जाएगा जिसमें हर साल की बातें इस साल भी और पारस मेवाड़ा की तरफ से अन्नकूट महोत्सव किया जाएगा अशोक गॉड ने बताया है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा कृष्ण मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा एवं अशोक गॉड ने कहा है कि गोवर्धन पूजा के साथ ही अन्नकूट महोत्सव का शुभारंभ हो गया। गोपाष्टमी तक चलने वाले इस अन्नकूट महोत्सव में प्रति दिन विभिन्न मन्दिरो में भगवान के अन्नकूट का भोग लगाया जाता है और लोगों को प्रसाद वितरण किया जाता है। विभिन्न संगठनों द्वारा भी भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाता है तो लोग घरों में भी अन्नकूट का प्रसाद बनाते है। तथा सोमवार को राजेन्द्र नगर भागेशर रोड़ राधा कृष्ण मंदिर के भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा इस दौरान भगवान के अन्नकूट का भोग लगाकर भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा। अन्नकूट महोत्सव का समापन गोपाष्टमी के दिन होता है। सभी कार्यकर्ता जोर-जोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं