विधवा महिला की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर लगाई न्याय की गुहार

आपको बता दें कि गोरखपुर जनपद के कैम्पियरगंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बरगदही में जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर विधवा महिला ने मुख्यमंत्री दरबार में न्याय की गुहार लगाई, पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे आराजी नंबर-330 रकबा नंबर 0.102 हेक्टर जो घर के सामने है उक्त जमीन को पैसा न होने के कारण कब्जा न करके खाली छोड़ रखी थी और पति की मृत्यु के बाद परिवार काफी शोकाकुल हो गया और इसी का फायदा उठाकर उसके पड़ोसी व पाटीदार ने जमीन पर अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया और मना करने पर मारपीट पर आमादा हैं इसी को लेकर पीड़ित महिला मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगाई , जहाँ उन्होंने पीड़िता को आश्वासन दिया है कि आपके साथ उचित न्याय होगा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा ऐसे में विधवा महिला ने बताया कि मैंने पहले तहसील कैम्पियरगंज में उप जिलाधिकारी को एक पत्र दे चुकी थी जिसमें उप जिला अधिकारी ने राजस्व निरीक्षक व एस एच ओ कैम्पियरगंज को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था परन्तु अब तक अवैध निर्माण कार्य छिप छिपा कर किया जा रहा है , और कब्जा धीरे धीरे जबरन पिलर डालकर दीवार आदि चलाया जा रहा है , पीड़ित महिला इस दफ्तर से उस दफ्तर चक्कर लगाने को मजबूर है,सुनें इस दौरान पीड़िता महिला ने आरोप लगाते हुए क्या कुछ कहा और किस तरह से न्याय की आस में आज सूबे के मुखिया योगी जी के जनता दर्शन में पहुंची अब देखने की बात होगी कि इस प्रकरण में क्या कुछ हल निकलता है |

रिपोर्टर राममिलन कचेर