गौवंश के अंबिलिकल हार्निया का सफल सर्जरी-डाॅ.चक्रवर्ती

आलापुर(अम्बेडकर नगर) | विकासखण्ड जहाँगीरगंज के अंर्तगत फरीदपुर हेठरिया में एक गाय के बछड़े को नाभि क्षेत्र में काफी सूजन थी।और दो जगहों से लाल रंग के पिण्ड निकले हुए थे।उस जगह से हरे रंग का डाइजेस्टा बाहर निकल रहा था।पता करने पर पता चला कि डेढ़ साल से नाभि में सूजन थी जो धीरे-धीरे आकार बड़ा लिया था।जिसको डाॅक्टर की सलाह पर बछड़े को राजकीय चिकित्सालय तेंदुआई कलां पर लाया गया।जिसकी सर्जरी पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ.रवींद्र कुमार चक्रवर्ती तथा डाॅ.दिलीप कुमार द्वारा गाय के बछड़े का सफल सर्जरी किया।डाॅ.रवींद्र कुमार चक्रवती ने बताया कि इस गौवंश को अंबिलिकल हार्निया थी जिसे पट्टी बांधकर नष्ट नहीं किया जा सकता था और मेटाबोलिक स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोकने के लिए उसी दिन सर्जरी की योजना बनाई गई सर्जरी सफल रही।इस दौरान गुलाब चंद्र सोनी,चंद्र प्रताप सिंह,संतोष कुमार,ईश्वर दत्त चौबे सहित समस्त स्टाप उपस्थित रहे।