आई एम सी का यौमे तासीस (स्थापना दिवस) सात अक्टूबर को

बरेली, आई एम सी का 24 वा यौमे तासीस (स्थापना दिवस) सात अक्टूबर को ईसाई ओ की पुलिया स्थित ताज पैलेस शादी हाल में मनाया जाएगा आई एम सी मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया के मेहमान ए खुसीसी आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान रहेंगे कार्यक्रम में सभी जिलों के जिलाध्यक्ष सहित वरिष्ट पदाधिकारी शामिल होंगे कार्यक्रम सुबह दस बजे शुरू होगा जिसके बाद सभी जिलाध्यक्ष अपने अपने जिले में संगठन पर किए गए कार्य पर चर्चा करेंगे अंत में आई एम सी प्रमुख पधाधिकारिओ को संबोधित करेंगे कार्यक्रम के समापन के तुरन्त बाद प्रेस वार्ता होगी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं सभी को निमंत्रण पत्र दिए जा रहे है कार्यक्रम को लेकर कमेटी का गठन किया गया है जिसमे सलीम खान,नदीम कुरैशी,फरहत खान,साजिद सकलेनी तकदीरूल हसन,मकदूम बेग,मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी अल्तमश रज़ा,शाहनवाज वारसी, शरोज़ बुखारी,जावेद खान, शामिल रहेंगे