हरदोई पुलिस ने अधिवक्ता हत्याकांड के मुख्य शूटर को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, घर में घुसकर हत्या करने के बाद से चल रहा था फरार, पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा, दो अभी भी फरार

हरदोई। शहर कोतवाली में घर में घुसकर वरिष्ठ अधिवक्ता की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य शूटर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। अधिवक्ता की हत्या के बाद से ही यह आरोपी फरार चल रहा था और इस पर हरदोई पुलिस ने 25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया था।

बताते चलें कि शहर के पॉश इलाके में बदमाशों ने घर में घुसकर अधिवक्ता की हत्या कर दी थी। जिसका पुलिस ने 2 अगस्त को खुलासा कर घटना में शामिल 5 आरोपियों को जेल भेजा था। जिसमें शूटर नीरज को पुलिस ने मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया था।

शनिवार की देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को रोकने का प्रयास किया। जिसने पुलिस को देखा तो पल्सर बाइक को मोड़कर भागने लगा। टड़ियावां थाना क्षेत्र के इटौली तिराहे के परसनी जंगल के पास पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी की। आरोपी ने खुद को घिरा देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग में आरोपी को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रामसेवक उर्फ लल्ला निवासी जोगीपुर के रूप में हुई है। पूछताक्ष में रामसेवक उर्फ लल्ला ने बताया कि वह अपने साथी नीरज के साथ कोर्ट मैरिज कराने के बहाने वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा के कमरे में पहुंचा था। इसके बाद उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने 2 अगस्त को सनसनीखेज घटना का खुलासा किया था। घटना में शामिल तीन अन्य आरोपियों पर कोर्ट के एनबीडब्ल्यू के बाद हरदोई पुलिस ने 25 -25 हजार का इनाम घोषित किया था। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ में रामसेवक उर्फ लल्ला को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया हैं। आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक, एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद किया हैं। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी चंद्रशेखर पटेल भी घायल हुआ हैं।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क मेहरोत्रा की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है। तीन आरोपी फरार थे जिन पर न्यायालय द्वारा एनबीडब्ल्यू और हरदोई पुलिस ने 25 -25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों की तलाश में हरदोई पुलिस लगी हुई थी। मुख्य आरोपी लल्ला की तलाश में चेकिंग चल रही थी। चेकिंग के दौरान रोकने पर एक व्यक्ति भागा उसका हम लोगों ने पीछा किया। टड़ियावां कोतवाली पुलिस और कोतवाली सिटी पुलिस दोनों ने मिलकर पीछा किया फिर मुठभेड़ हुई। आत्मरक्षार्थ पुलिस ने भी फायरिंग की जो उसके पैर में लगी है। इसके पास एक मोटरसाइकिल जो घटना में प्रयुक्त हुई थी वो बरामद हुई है। एक कंटीमेट तमंचा बरामद हुआ है। मोटरसाइकिल को हम लोग ट्रेस कर रहे है कहां से इसको मोटरसाइकिल मिली है। मेरी इनीशियल इससे पूछताक्ष हुई उसने पूरा घटनाक्रम बताया है। इसके दो अन्य साथी फरार है उनके विरुद्ध भी न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू घोषित कर रखा है। साथ ही साथ हम लोगों ने 25 -25 हज़ार रूपये का इनाम घोषित कर रखा है। उसकी भी तलाश की जा रही है। उसका एक बार ट्रीटमेंट हो जाए। उससे डिटेल ली जाएगी और उन पर भी कार्रवाई की जायेगी।