राजस्थान में इन दिनों मौसम में रहेगा बदलाव

पश्चिमी ईरान ओर इससे सटे अफगानिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ मौजूद है इससे प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण दक्षिणी पाकिस्तान ओर आसपास में बना हुआ हुवा है मौसम विभाग का पूर्वनुमान है कि इसके चलते राजस्थान में इस विक्षोभ के सक्रिय होने से 4मार्च से 7 मार्च तक कहीं तेज़ ओर कहीं तेज बारिश की सम्भावना मौसम विभाग ने की है इस दौरान कहीं आसमान से बिजली का गिरना , कई जगहों पर तेज हवाएं ओर ओलावर्ष्टि की भी सम्भावना जताई है । जयपुर भरतपुर सम्भाग में 4 ओर 5 मार्च को कहीं कहीं तेज बारिश ओलावर्ष्टि के आसार भी बताएं है और जोधपुर , बीकानेर , कोटा भरतपुर सम्भाग में कहीं कहीं तेज़ बारिश और ओलावर्ष्टि के साथ तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से रहने की संभावना भी जताई है