पीलीभीत अज्ञात वाहन ने सड़क पर घूम रही गाय को मारी टक्कर,गाय की हुई मौत, पुलिस और राजस्व कर्मियों ने दफनाया।प्रशांत रवि ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

पीलीभीत अज्ञात वाहन ने सड़क पर घूम रही गाय को मारी टक्कर,गाय की हुई मौत, पुलिस और राजस्व कर्मियों ने दफनाया।प्रशांत रवि ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर और निसरा के बीच बहने वाली अप्सरा नदी पुल के पास जहानाबाद अमरिया हरिद्वार नेशनल हाईवे पर घूम रही आवारा गाय को बीती रात किसी अज्ञात बहन ने टक्कर मार दी जिसमें गाय की मौत हो गई है।सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर गाय की शव को दफनाया है।वहीं प्रशांत रवि के द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया है पीलीभीत जनपद में लगभग 200 गायों को सड़कों और दोनों साइडों पर खुलेआम देखा जा रहा है,पीलीभीत प्रशासन लगातार इन गौवंश पशुओं को और आवारा बना रहा है।पीलीभीत प्रशासन के द्वारा उनको पकड़कर गौशाला तक नहीं पहुंचा पा रहा है,इन आवारा पशुओं की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।ज्ञापन में कहा गया है प्रशासन इसमें लगातार लापरवाही वरत रहा है ऐसा लगता है कि माननीय मुख्यमंत्री के आदेशों के विपरीत पीलीभीत प्रशासन कार्य कर रहा है।प्रशांत रवि ने ज्ञापन के माध्यम से आग्रह किया है आवारा पशुओं को पकड़वाकर गौशाला तक पहुंचाया जाए।