पीलीभीत जनपद में कूड़ा प्लांट के समीप गन्ने के खेत में स्प्रे दवा का छिड़काव कर रहे किसान को दिखा बाघ,शीशम के पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, क्षेत्रीय ग्रामीणों

पीलीभीत जनपद में गन्ने के खेत में स्प्रे दवा का छिड़काव कर रहे किसान को दिखा बाघ,शीशम के पेड़ पर चढ़कर बचाई अपनी जान।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, क्षेत्रीय ग्रामीणों को किया जागरूक।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

यूपी में जनपद पीलीभीत की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सियावादी पट्टी के राजस्व ग्राम मजरा मीरापुर में आज नरेश पटेल पुत्र कालीचरण को कूड़ा प्लांट के समीप अपने गन्ने के खेत में स्प्रे दवा का छिड़काव करते समय अचानक बाघ दिख गया।अचानक से खेत में बाघ दिखने के कारण नरेश पटेल ने शीशम के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। किसान नरेश पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि आज सुबह लगभग 9:30 बजे के समय गन्ने के खेत में स्प्रे दबा का छिड़काव कर रहा था कि अचानक से बाघ आ गया,बाघ को देखकर बड़ी मुश्किल से शीशम के पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई है, सूचना वन विभाग को कर दी गई है।नरेश पटेल के द्वारा सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई जिस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ के पगचिन्ह को ट्रेस कर बाघ होने की पुष्टि कर दी।क्षेत्र में बाघ के होने की सूचना पर सनसनी फैल गई है तथा ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।वहीं मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना के द्वारा क्षेत्रीय किसानों और ग्रामीणों को सचेत रहने का आग्रह किया गया है, डिप्टी रेंजर के द्वारा सभी किसानों को टोली के साथ खेत में जाने की अपील की गई है।बाघ को वन विभाग के द्वारा ट्रेस किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर देव ऋषि सक्सेना, बन दरोगा शैलेंद्र यादव,बीट प्रभारी तेजपाल उपस्थित रहे हैं।