दुर्व्यवहार और 10 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांगों ने एनएच-2 किया जाम,आश्वासन के बाद धरना समाप्त।

डीडीयू नगर। सोमवार को डीडीयू नगर तहसील क्षेत्र के पचपेड़वा स्थित नेशनल हाईवे 2 पर दिव्यांग जनों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर जाम लगा दिया। परिवर्तन सेवा समिति के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों दिव्यांगों ने हाईवे को जाम कर दिया।

दिव्यांगों का आरोप है कि चंदौली के दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी उनके साथ बुरा बर्ताव और गाली-गलौज करते हैं। जब दिव्यांगजन अपने कार्य के लिए कार्यालय जाते हैं तो उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि शासन की तरफ से दिव्यांगों के लिए मुफ्त वितरण होने वाले उपकरणों के लिए उनसे पैसे की मांग की जा रही है।

अपनी शिकायतों और मांगों के संदर्भ में दिव्यांगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुगलसराय तहसीलदार को सौंपा। कार्रवाई के आश्वासन के बाद धरना समाप्त किया गया।