जिले में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।।

जिले में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन।।

पेंड्रा। जिले में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। यह जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम जिला प्रशासन के द्वारा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेंड्रा में आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, किशन सिंह ठाकुर, नीरज जैन, राकेश जालान, इकबाल सिंह, पवन सुल्तानिया, मुकेश दुबे, जीवन सिंह राठौर, श्रीमती लीना कमलेश मांडवी, कौशल प्रसाद तेंदुलकर, प्रिया गोयल, सबीना खान, रौनक गोयल की उपस्थिति में रखा गया था। वही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने कार्यक्रम में कहा कि बच्चों को शिक्षकों के द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में तैयारी करने की आवश्यकता है।

वही कलेक्टर महोदय के द्वारा अपने उद्बोधन देते हुए कहा कि विद्यालय से नदारत रहने वाले शिक्षकों पर पूर्ण रूप से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को समय पर स्कूल पहुंचने के लिए बात कही गई है। वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले साल जिले का परीक्षा परिणाम था आने वाले दिनों में उन परीक्षा परिणाम में सुधार करने एवं बेहतर बनाने की आवश्यकता है। इस कार्यक्रम में नव प्रवेशित बच्चों के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें अतिथियों के द्वारा बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक के साथ ही माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया था। इस प्रमुख रूप से कुलदीप सिंह, ममता पैकरा, शरद गुप्ता, महेश मिश्रा, राजेंद्र पांडेय, हरनारायण सोनी, मनीष श्रीवास, जगदीश कुमार शास्त्री, सीमा डेविड, सुनील ध्रुव, आर. एन. चंद्रा, डॉक्टर संजीव शुक्ला, दिनेश पटेल, वीके वर्मा, आर. के. खूंटे, सहित बड़ी संख्या में बच्चे, शिक्षक, एवम आम जन उपस्थित रहे।।