सीओ ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

सीओ ने पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

घिरोर चौराह पर वाहनों की चेकिंग की

करहल l रविवार शाम को सीओ संतोष कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ क़स्बा करहल मे पैदल गस्त कर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l घिरोर चौराह पर वाहनों की चेकिंग की l वाहनों से हूटर व शीशों से काली फिल्म हटवाई l इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे l