पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र में खमरिया पुल स्थित अप्सरा नदी में तैरता हुआ आया 18 वर्षीय युवक का शव,जहानाबाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र में खमरिया पुल स्थित अप्सरा नदी में बहता हुआ आया 18 वर्षीय युवक का शव, जहानाबाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

जहानाबाद पुलिस के द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार
20.5.2024 को समय 4:30 बजे अप्सरा नदी खमरिया पुल के पास नदी में 18 वर्षीय एक लड़के का तैरता हुआ शव मिला है।शव की शिनाख्त रूपेन्द्र कुमार पुत्र थानसिंह उम्र करीब 18 वर्ष निवासी भोलापुर गौटिया थाना नबाबगंज जनपद वरेली के रूप में उसके पिता थानसिह के द्वारा की गयी है ,मृतक के पिता थानसिंह ने वताया कि मेरा लडका शराब पीने का आदि था और दिनाकं- 19.5.24 को समय करीब 10.00 वजे घर से बाजार जाने के लिये कहकर निकला था जो वापस घर नही पहुचा।जिसकी हम लोगो के द्वारा काफी तलाश की गयी।पुलिस द्वारा मृतक रूपेन्द्र कुमार के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी हाऊस पीलीभीत भेज दिया गया है।