गठबंधन आंवला प्रत्याशी नीरज मौर्य की खुलने लगी पोल, गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल 

गठबंधन प्रत्याशी नीरज मौर्य की खुलने लगी पोल, गंभीर आरोप, वीडियो हुआ वायरल�

आंवला/बरेली। शोसल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसके विषय में हमारे संवाददाता द्वारा पड़ताल की गई तो पता चला कि वायरल वीडियो में बोलने वाला व्यक्ति शाहजहांपुर के पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजेन्द्र सिंह यादव हैं�

वायरल वीडियो में विजेन्द्र सिंह यादव आंवला लोकसभा से गठबंधन प्रत्याशी नीरज मौर्य पर गंभीर पोल खोल आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं वायरल वीडियो में विजेन्द्र सिंह यादव कह रहे हैं कि आंवला लोकसभा क्षेत्र को अभी तक ठीक से ये तक नहीं मालूम नीरज मौर्य कहा का रहने वाला है इसका चाल चलन क्या है आगे विजेन्द्र सिंह यादव कह रहे हैं कि हम लोग जलालाबाद में रहे हैं हम लोगों ने इसका अत्याचार जुल्म देखा है जो इसने ठाकुरों,मुस्लिमों, यादवों, ब्राह्मणों पर आर्थिक, सामाजिक, मानसिक शोषण किया वहां की जनता को इसने इतना परेशान किया कि गरीब जनता को मिलने वाला राशन गेंहू,चावल,चीनी कहीं नहीं बटने दिया क्षेत्र के जितने कोटेदार थे सभी कोटा कार्ड अपने यहां जमा करा लिए राशन का सारा गोदाम बेच देता था और उसी राशन को बेच बेचकर इसने कोठी बनवाई�

जलालाबाद में इसने लोगों पर फर्जी मुकदमे लिखवाऐ जुल्म ढाये उनकी जिंदगी खराब कर दी�

आगे वायरल वीडियो में विजेन्द्र सिंह यादव ने कहा ये चार बार वहां से इलेक्शन लड़ा जिसमें इसको वहां की जनता ने दो बार विश्वास करके जिताया जिन लोगों के इसने पैर छुए जीतने के बाद उनसे वही काम उल्टा करबाया ये बहुत बड़ा शैतान है इसी वजह से वहां की जनता ने इसे नकार दिया और अब इसको आंवला से टिकट दे दिया है यहां के लोगों को इसके विषय में कुछ नहीं मालूम है�

और आगे वायरल वीडियो में बसपा प्रत्याशी के फर्जी नामांकन मामले पर भी विजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि सत्यवीर नाम का व्यक्ति इसकी कोठी पर रहता है फर्जी तरीके से उससे इसने नामांकन करवाया था इसके रोम रोम में 420,हेराफेरी,फ्राडगीरी भरी हुई है इसने कई जगह फ्राडगीरी की एक फ्राड मामला ये इलेक्शन से पहले ही सामने आ गया यहां की जनता को ये समझना चाहिए�

वायरल वीडियो के अंत वह आंवला की जनता से एक अपील करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि आने वाली 7 मई को इसके अलावा किसी को भी आंवला की जनता वोट कर दे नहीं तो जलालाबाद की त्रस्त जनता की तरह यहां के लोगों को भी पछताना पड़ेगा ।�

वायरल वीडियो में विजेन्द्र सिंह यादव नाम के व्यक्ति द्वारा लगाए जा रहे गंभीर आरोपों के विषय में गठबंधन प्रत्याशी नीरज मौर्य से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

खबर लिखे जाने तक।

Disclaimer: Our channel does not endorse any kind of viral video at all.