जितेन्द्र द्विवेदी ने पत्र लिखकर ऊंचाहार में कांग्रेस द्वारा चुनावी कार्यक्रमों में खर्च किए गए रुपए के भरपाई की मांग की

रायबरेली।जनपद की ऊंचाहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नई दिल्ली के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर पिछले चुनाव में खर्च किए गए रुपए के भरपाई की मांग की है।जितेंद्र द्विवेदी ने कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को पत्र में लिखते हुए रायबरेली कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से पैसे दिलवाने की मांग की है।पत्र में ऊंचाहार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र द्विवेदी ने लिखा कि प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष कांग्रेस पंकज तिवारी की अध्यक्षता में कुछ कार्यक्रमों में खर्च किया गया पैसा ब्लॉक अध्यक्षों को प्राप्त नहीं हुआ। कार्यक्रमों में खर्च किए गए पैसे का पूरा विवरण पत्र में लिखा गया है।यह रकम करीब साठ हजार के लगभग की है।ऊंचाहार कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष/पूर्व जिला सचिव जितेंद्र द्विवेदी ने अपने पत्र के माध्यम से वर्तमान जिलाध्यक्ष कांग्रेस रायबरेली पैसे दिलवाए जाने की मांग की है।