बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने हजारों की नगदी तथा कीमती सामान उड़ाया,

आसिफ राजा

घटना की सूचना के बाद गृह स्वामी के होश उड़े डायल 112 नंबर पर काल पुलिस मौके पर जांच पड़ताल जारी

पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की,

फर्रुखाबाद। शमशाबाद थाना क्षेत्र ग्राम रजला मई निवासी पूर्व फौजी स्व श्याम सिंह के पुत्र राजू के बंद मकान को अज्ञात चोरों द्वारा उस वक्त निशाना बनाया गया जब वो बीमार बहन को देखने के लिए मां के साथ फिरोजाबाद गया था घटना के संबंध में पीड़ित राजू ने बताया उसकी बहन फिरोजाबाद में ब्याही है दो दिन पूर्व बीमार होने की सूचना दी गई थी सूचना के आधार पर मां के साथ बहन के घर गया हुआ था पीड़ित के अनुसार पत्नी मायके में है घर में ताला पड़ा था जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों द्वारा पहले मुख्य गेट का ताला तोड़ा बाद में अज्ञात चोर अंदर दाखिल हुए जहा अज्ञात चोर कमरों के ताले तोड़ते हुए चोरी की घटना को अंजाम देते रहे घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब रविवार की सुबह 10 बजे गांव पहुंचा घर पहुंचने पर जब मुख्य गेट का दरवाजा खुला देखा तो उसके होश उड़ गए जब अंदर दाखिल हुए कमरों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था यह नजारा देख उसकी चीख़ निकल गई और मां बेटा बुरी तरह से रोने चिल्लाने लगे चीख पुकार सुन मुहल्ले के।लोगो की भीड़ लग गई घटना की सूचना डायल 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी गई वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल की पीड़ित राजू ने बताया कुछ दिन पूर्व उसने पिताजी की 50 हजार रूपये पेंशन निकाली थी जो घर में रखी थी और उसके अलावा पीतल के बर्तन महिलाओं के कपड़े साड़ियां एवं बच्चों के चांदी के आभूषण सहित अन्य सामान चुरा ले गए बताते है राजू भाई स्व पवन कुमार के कमरे के भी ताले तोड़ दिए उन्होंने बताया भाई का परिवार फर्रुखाबाद में रह रहा है यहां कमरे में ताला पड़ा हुआ था पीड़ित के अनुसार चोरी की इस घटना में एक लाख से भी ज्यादा का नुकसान हुआ पीड़ित गृह स्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ शमशाबाद थाना पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।