सपा नेता के भट्टे पर चलने वाले डंपर व जेसीबी से होता है अवैध खनन,यादव खनन माफियाओं पर नहीं लग रहा है अंकुश

संकिसा।अचरा चौकी क्षेत्र में एक चर्चित दिग्गज सपा नेता का एक ईंट भट्टा संचालित है।ईंट भट्टे पर मिट्टी कार्य हेतु जेसीबी व दो डंपर चलते हैं।दिन में जेसीबी से खुदाई कर मिट्टी भट्टे पर ले जाई जाती है और रात्रि में इसी जेसीबी व डंपर से अवैध खनन कर मिट्टी की बिक्री कर दी जाती है।27 अप्रैल 2024 शनिवार की रात खनन माफियाओं व्दारा सराय मार्ग अचरा स्थित मोबाइल टावर के पास एक निर्माणाधीन प्लाट में उक्त सपा नेता की जेसीबी से अवैध खनन कर डंपर से ढुलाई कर भराव के लिए मिट्टी डाली गई।अवैध खनन का कारोबार काफी समय से चल रहा है।जानकार लोग बताते हैं कि एक डंपर मिट्टी आठ से दस हजार रुपए में बेची जाती है।मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव खलवारा निवासी सचिन यादव पुत्र जंग सिंह व विपिन यादव पुत्र संतोष यादव तथा मनोहर नगर निवासी सिंटू यादव काफी समय से मिट्टी अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं।इन खनन माफियाओं का क्षेत्र में काफी खौफ है इनके सामने कोई बोलने को तैयार नहीं होता है और आज तक इन खनन माफियाओं पर कोई कठोर कार्यवाही नहीं हुई।जब इस सम्बन्ध में अचरा चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी।