शिवम भारती,मौसम यादव, काजल कन्नौजिया और आँचल ने छात्रवृत्ति परीक्षा किया टॉप 

बैतालपुर (देवरिया)

राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में स्थानीय 4होनेहारो ने परीक्षा उतीर्ण कर अपने ग्रामपंचायत व विकास खण्ड का नाम रौशन करने का काम किया है। जिसके लिए अभिभावकों और शिक्षकों ने इन होनहारों की सफलता पर उनको शुभकामनाएं दी है।राजेश कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्रशंसा करते हुए बताया कि विश्वजीत पटेल सहायक अध्यापक और विद्यालय के बच्चों के मेहनत का परिणाम है यह सफलता।
खण्ड शिक्षा अधिकारी बैतालपुर जयराम ने इन होनहार छात्रों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए बधाइ देते हुए कहा की आने वाले समय मे इन छात्रों और इनके अभिभावको को सम्मानित किया जाएगा। उत्तीर्ण होने वालों में कंपोजिट विद्यालय चैनपुर से शिवम कुमार भारती ने 119 अंक पाकर 18 वी रैंक हासिल किया वही मौसम यादव ने 107अंक पाकर 28 वांरैंक व काजल कन्नौजिया ने 101 अंक पाकर 34 वां व आँचल ने 85 अंक पा कर 50 वांरैंक हासिल कर परीक्षा उत्तीर्ण किया है।
� इन विद्यार्थियों को अगली कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 12000 रुपया प्रतिवर्ष की दर से कुल 48000 छात्रवृत्ति प्राप्त होगी।
� �इन छात्रों के परीक्षा उत्तीर्ण करने पर स्थानीय अभिभावकों ने राजेश कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक व विश्वजीत पटेल सहायक अध्यापक की प्रशंसा करते हुए बताया कि इन छात्रों के सफलता में इनका बहुत बड़ा योगदान है।ग्राम पंचायत के नागरिकों व खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारीयों में खुशी का माहौल है।