केंद्र सरकार ने हवाई यात्रियों को एक नई सुविधा से जोड़ने की मंजूरी दी

ट्राय की सिफारिशों के अनुसार, यात्री हवा में 3000 मीटर (करीब 10 हजार फीट) ऊपर पहुंचने के बाद इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्लेन को आमतौर पर 3000 मीटर तक पहुंचने में टेक ऑफ के बाद 05 मिनट का समय लगता है

केंद्र सरकार ने भारत में हवाई उड़ानों के दौरान वाईफाई के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है

अब विमानों में इंटरनेट की रफ्तार क्या होती है
इन दिनों विमान में सैटेलाइट कनेक्शन के जरिए इंटरनेट की रफ्तार 12एमबीपीएस के करीब पहुंच चुकी है. लेकिन ये सेवा महंगी है लिहाजा ये देखने वाली बात होगी कि विमान कंपनियां हवाई यात्रा के दौरान वाई फाई सुविधा देने पर क्या अतिरिक्त और महंगा शुल्क तो नहीं लेंगी.या फिर उनकी स्पीड पहले की तरह धीमी ही रहने वाली है.