बारहवीं के परीक्षा परिणाम में बालिका में सानिया मंसूरी व बालक में नाजिल मंसूरी ने विद्यालय में किया टॉप

राजगढ़/सारंगपुर-शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भ्याना का कक्षा बारहवीं के परीक्षा परिणाम में सानिया मंसूरी पिता मुख्तियार मंसूरी ने जीवविज्ञान संकाय में 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया।बता दे सानिया मंसुरी जनपद सदस्य शहीद भाई मंसुरी की भतीजी है।वही अलशिबा मंसूरी पिता जाकिर हुसैन ने आर्ट संकाय में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।वही बालक नाजिल मंसूरी पिता हाकिम मंसूरी पत्रकार ने 85 अंक हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय में दर्ज 97 में से 72 छात्र-छात्राओं पास हुए।जिसमे प्रथम श्रेणी में 44 व द्वितीय श्रेणी में 28 छात्र छात्राओं ने स्थान प्राप्त किया।75 प्रतिशत से ऊपर 15 छात्र-छात्राओं में सानिया मंसूरी 88.8 % अलशिबा मंसूरी 87% नाजिल मंसूरी 85% वैष्णवी गुप्ता 84.4% राममनोज 83% रचना अहिरवार 81.6% साफिया मंसूरी 80% तोशिफा 79.8% सपना भीलाला 79.6% साईना मंसूरी 79.6% बुलबुल मंसूरी 79.4 %शिल्पा गुर्जर 78.2% पायल राठौर 76.6% फरदीन मंसूरी 76% सुमित रहे। विद्यालय परिवार ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।