17 अप्रैल को महाभारत कालीन स्थल पर लगेगा मेला

संकिसा।महाभारत कालीन स्थल जखादेव नगर गनेशपुर में 17अप्रैल चैत्र की रामनवमी के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति मेला लगेगा।मेला संस्थापक नरेंद्र सिंह यादव (प्रधानाचार्य) निवासी ग्राम गनेशपुर थाना मेरापुर के पुत्र ज्ञानेंद्र सिंह यादव ने बताया कि यहां पर महाभारत कालीन में जखादेव महाराज की प्रतिमा मंदिर में स्थापित की गई थी।मंदिर के समीप महाभारत कालीन तालाब भी है।महाभारत कालीन से भक्तगणों की आस्थाएं जुड़ीं हैं।भक्तो की मांगी हर मन्नतें पूरी होती हैं।यहां पर भक्तगण अपने बच्चों का अन्नप्राशन,मुंडन कार्यक्रम भी करवाते हैं।प्रति वर्ष चैत्र की रामनवमी के अवसर पर महाभारतकालीन स्थल जखादेव नगर गनेशपुर में मेला लगता है।