उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पीलीभीत पहुंचे,कई जनसभाओं को किया संबोधित।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पीलीभीत पहुंचे,कई जनसभाओं को किया संबोधित।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।


उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मझोला नगर पंचायत क्षेत्र के मेला मैदान में पीलीभीत लोकसभा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया।जिसका संचालन मझोला चैयरमेन निशांत प्रताप सिंह के द्वारा किया गया। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि पिछले 10 वर्षो का बदलता भारत किसी से छिपा हुआ नहीं है,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना विकसित भारत हो अपना इस परिकल्पना के साथ आज भारी मात्रा में देश और विदेशों के निवेशकों का एक बहुत बड़ा हव भारत की ओर देख रहा है।जिस प्रकार G-20 सबमिट कर भारत का गौरव बढ़ाने का काम माननीय प्रधानमंत्री ने किया है वह ऐतिहासिक रहा जिससे आने वाले समय में निवेदक देश में रोजगारों के नए अवसर देकर भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे।निश्चित रूप से भारत में रह रहे युवाओं को सुविधा अनुसार उनके कार्यक्षेत्र स्थापित किए जाएंगे।पिछले 10 वर्षो में माननीय प्रधानमंत्री ने अपनी गरीब जन कल्याणकारी योजनाओं से 25 करोड़ परिवारों को गरीबी रेखा से पार किया है।जन धन योजना के माध्यम से सीधे केंद्र सरकार का पैसा उनके खाते में भेजने का कार्य माननीय प्रधानमंत्री कर रहे हैं।निश्चित रूप से आप सभी के एक वोट के माध्यम से तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब लाल किले से शपथ लेंगे तो उनका चार जातियों पर विशेष आकर्षण संकल्प के साथ विशेष ध्यान रहेगा,जिसमें युवा,गरीब,किसान और नारी सशक्तिकरण की ओर उनका विशेष रूप से आकर्षण रहेगा।इसलिए आप सभी मझोला वासियों से विनम्रता पूर्वक आग्रह है की भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा पीलीभीत के प्रत्याशी जितिन प्रसाद को भारी मतों से जिताकर उनको ऐतिहासिक विजयी बनाएं।इसके अलावा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने पूर्व क्षेत्र में भी जनसभा को संबोधित किया है।मंचासीन नेतागणों में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राकेश सचान,जिला प्रभारी मंत्री पीलीभीत बलदेव सिंह औलख, गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार,विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत महेश्वरी,बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद,जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह,पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत,पूर्व मंत्री हेमराज वर्मा,लोकसभा प्रभारी डॉ सुधीर गुप्ता,लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल,जिला संयुक्त बार ऐसियोसेशेन अध्यक्ष एवं लोकसभा मीडिया प्रभारी धीरेन्द्र मिश्रा, जिला महामंत्री लेखराज भारती,जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल आदि उपस्थित रहे है।