खेरागढ़:भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति ने बैठक कर प्रचार अभियान की बनाई रणनीति

सुमित गर्ग,
खेरागढ़।लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति के संबंध में भारतीय जनता पार्टी द्वारा खेरागढ़ विधानसभा की चुनाव संचालन समिति की बैठक भाजपा कार्यालय खेरागढ़ पर विधानसभा संयोजक अरुण पचौरी के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि ने चुनाव संचालन समिति और कोर कमेटी के सभी पदाधिकारियों से उनकी चुनाव संबंधित तैयारियों की जानकारी ली।
प्रत्येक शक्ति केंद्र पर व्यापक बैठक करने के लिए मण्डल अध्यक्षों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।उन्होंने बताया कि अबकी बार 400 पार का प्रचार करना,23 की लोकतांत्रिक व्यवस्था में� लाभार्थी वर्ग जुड़ गया है इसलिए लाभार्थियों से संपर्क करने का
हमने अभियान चलाया गया है।
बैठक में सभी को बताया गया कि मतदाताओं को बहकाने वाले दूसरे दलों के नेताओ से भी सावधानी बरतनी होगी।
शक्ति केंद्र पर जो नुक्कड़ सभाएं चल रही है उनमें राजनीतिक पृष्टभूमि के लोग,डॉक्टर,वकील,पंचायत सदस्य,पढ़े लिखे लोग शामिल रहने चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से विधायक भगवान सिंह कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष दिनेश गोयल,जिलामंत्री देवेंद्र वर्मा,संतोष कटारा,मातेन्द्र धाकरे,विजयपाल सिंह,मोहन गोयल,लवलेश, ममता गोयल,राजकुमारी राजपूत,उदयप्रताप सिंह,डॉ श्यामवीर सिंह,मनीष सिकरवार,सिंह,नवीन परमार,महेश गर्ग,सुमित गर्ग,कोमल सिकरवार,राहुल गोयल सहित चुनाव संचालन समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।