खेरागढ़ में भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन और कार्यालय का केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ

सुमित गर्ग

खेरागढ़। भाजपा में विभिन्न पदों का निर्वहन करने के उपरांत केंद्र में पूर्वोत्तर विकास एवं सहकारिता विभाग में राज्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे बीएल वर्मा, शनिवार को खेरागढ़ में भाजपा के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सिर्फ भाजपा सरकार में ही संभव है। संसद में राजकुमार चाहर ने जिस गंभीरता के साथ अपने क्षेत्र से लेकर पूरे देश के किसानों और युवाओं की आवाज को बुलंद किया है, बेहद ही सराहनीय है। उनके अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए चार हजार करोड़ की गंगाजल योजना, मोदी सरकार ने मंजूर की है। राजकुमार चाहर ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को करीब से देखा है, इसीलिए उन्होंने सर्वाधिक महत्वपूर्ण पेयजल समस्या के निदान के लिए कार्य किया है। वह दिन दूर नहीं है जब हर घर में लोगों को गंगाजल मिलेगा। जहां लोग सिर्फ पेयजल मांग रहे थे, लेकिन राजकुमार चाहर ने उन्हें गंगाजल दिलवाकर धार्मिक आस्थाओं को करीब ला दिया। बीएल वर्मा ने बूथ अध्यक्षों को आह्वान किया कि प्रत्येक बूथ पर जाकर लाभार्थियों से सतत संवाद करें। उनसे योजनाओं का फीडबैक जानें। सभी बूथ अध्यक्ष सुनिश्चित करें कि पिछली बार से अधिक उनके बूथ पर मतदान हो। पहले मतदान फिर जलपान को सार्थक करते हुए सभी को अनिवार्य रूप से मतदान के लिए प्रेरित लिया जाए।

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में प्रत्याशी एवं सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से उनका पारिवारिक लगाव है। इसी माटी में जन्म लेकर बड़ा हुआ। बुजुर्गों के संस्कार एवं उनका सानिध्य पाकर जनसेवा का जो संकल्प लिया, आज वटवृक्ष बन चुका है। सांसद चाहर ने बूथ अध्यक्षों से संवाद करते हुए कहा कि बजरंग दल से लेकर भाजपा में संगठन का प्रत्येक कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ किया है। चुनाव में पोस्टर चिपकाए, बैठकों में दरी बिछाई। कार्यकर्ता सर्वोपरि रहने वाली भाजपा ने हमेशा अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान दिया है। आगामी कार्यकाल में क्षेत्र में विकास कार्यों की प्रस्तावना मंडल अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों के साथ मिलकर तैयार की जाएगी। समस्त बूथ अध्यक्ष पूर्ण तन्मयता के साथ बूथ पर कमल को मजबूत करें।

कार्यालय का शुभारंभ कर मांगा जीत का आशीर्वाद

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कागारौल बस स्टैंड के समीप विधानसभा क्षेत्र स्तरीय कार्यालय का विधिविधान से शुभारंभ किया। इस दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र से उमड़े हजारों लोगों ने केंद्रीय राज्यमंत्री, सांसद चाहर समेत जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों का पुष्पवर्षा और साफा व माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान सांसद चाहर ने प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ जीत का आशीर्वाद मांगा।कार्यक्रम में अध्यक्षता सुरेश सिकरवार ने की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, विधायक भगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व विधायक महेश गोयल, जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, चेयरमैन खेरागढ़ सुधीर गर्ग,हेमेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर पाराशर, संतोष सिकरवार, दिनेश गोयल,विधानसभा चुनाव संयोजक अरुण पचौरी, श्रीकांत त्यागी, अनिल सिकरवार, मेघराज सोलंकी, सहदेव शर्मा, हरिओम रावत, देवेंद्र रावत, मंडल अध्यक्ष लवलेश कुमार, श्यामवीर सिंह, उदयभान त्यागी, राजबीर बघेल, मोहन गोयल, राजू लवानिया, राजीव जैन, नागेंद्र चाहर, सोमवीर तोमर,कोमल सिकरवार आदि उपस्थित रहे ।