पीलीभीत लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद का नया चेहरा बन रहा है मुसीबत,नहीं दिला पा रहे मतदाताओं को भरोसा,पीलीभीत लोकसभा के मतदाता हुए मौन।

पीलीभीत लोकसभा भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद का नया चेहरा बन रहा है मुसीबत,नहीं दिला पा रहे मतदाताओं को भरोसा।

पीलीभीत के मतदाता हुए मौन।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से भाजपा ने मौजूदा सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर एक बाहरी नया चेहरा जितिन प्रसाद के रूप में उतारा।जबकि पीलीभीत में बाहरी प्रत्याशी का जमकर विरोध हो रहा था उसके बावजूद भी भाजपा हाईकमान ने जितिन प्रसाद को पीलीभीत बहेड़ी लोकसभा से प्रत्याशी के रूप में उतार दिया।वही पीलीभीत की जनता के बीच में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद अपनी पैठ ठीक से नहीं बन पा रहे हैं।भाजपा हाई कमान ने भी हॉट सीट पीलीभीत से जितिन प्रसाद को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। आपको बता दे पीलीभीत से जितिन प्रसाद को जिताने के लिए पहली बार भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित दर्जनों की संख्या में मंत्री पीलीभीत पहुंचे और जितिन प्रसाद के पक्ष में जनता के बीच पहुंचकर जितिन प्रसाद को जिताने की अपील की।वही पीलीभीत के मतदाताओं ने भी मौन साध रखा है।हालांकि यूपी में मोदी योगी का क्रेज बरकरार है,मगर नए चेहरे पर मतदाता अपना भरोसा नहीं जाता पा रहे हैं। पीलीभीत लोकसभा बहेड़ी से सीधी टक्कर जितिन प्रसाद और भगवत शरण गंगवार के बीच में बताई जा रही है वहीं हाथी यानी बसपा पार्टी से फूल बाबू उर्फ अनीस अहमद भी अपना दमखम दिख रहे हैं।