युवती की हत्या कर हाईवे किनारे गेहूं के खेत में फेंका शव

बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र में रामपुर हाईवे से सटे गेहूं के खेत में सोमवार दोपहर युवती का शव प्लास्टिक के बोरे में बंद मिला। गले को रस्सी से कसा गया था। अधिकारी मान रहे हैं कि कहीं और हत्या कर शव यहां फेंका गया है। गोपालपुर नगरिया के शंकरलाल मिश्र के गेहूं के खेत में एक प्लास्टिक के कट्टे में बंद युवती का शव मिला। सोमवार सुबह जब वह अपने खेत पर गए तो इसे देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसपी नॉर्थ मुकेश मिश्रा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। काफी छानबीन के बाद भी शव की पहचान नहीं हो सकी। युवती की उम्र 25 साल रही होगी। उसके शरीर पर नारंगी रंग का कुर्ता और गुलाबी रंग की सलवार पाई गई है। एसपी नॉर्थ ने बताया कि गला दबाकर हत्या का मामला लग रहा है पर सही स्थिति पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता लगेगी। आसपास के थानों में इस संबंध में मेसेज भेजे जा रहे हैं। युवती की पहचान का प्रयास किया जाएगा।