आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी अनियमिताओं से जनता हो रही है परेशान नहीं दे रहा कोई ध्यान समय से नहीं पहुंचते प्रभारी और कर्मचारी

अवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी अनियमिताओं से जनता हो रही है परेशान नहीं दे रहा कोई ध्यान समय से नहीं पहुंचते प्रभारी और कर्मचारी।

आंवला। आंवला नगर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी अनियमिताएं हैं। अस्पताल पहुंचने का वर्तमान समय सुबह 8:00 बजे से 2:00 बजे तक का है। परंतु स्टाफ में कई कर्मचारी और अधिकारी की आदत खराब हो चुकी है और समय से नहीं पहुंचते हैं। मंगलवार व बुधवार को जब समय देखा गया तो दवा वितरण करने वाले 9:30 पर और लैब टेक्नीशियन 9.40 पर तथा 9:30 बजे तक सफाई कर्मचारी, ठेका कर्मचारी वार्ड ब्वाय, फार्मासिस्ट को छोड़कर अस्पताल में कोई भी उपलब्ध नहीं था। एक और सरकार सभी को समय पर कार्यालय आने की हिदायत देती है। परंतु दूसरी ओर आंवला सीएचसी पर अधिकारी और कर्मचारी पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। एक और सुबह में समय से नहीं पहुंचते हैं और दो से तीन घंटे देर से पहुंचते हैं और फिर आधा घंटे पहले ही ओपीडी बंद करके चले जाते हैं। करीब 3 घंटे ही जनता को ओपीडी का लाभ मिलता है तो वहीं उच्च अधिकारियों से शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही या बदलाव नहीं होता। एक्सरे टेक्नीशियन तो अपने कार्यालय में कभी भी उपलब्ध नहीं मिलते। जनता परेशान होकर चली जाती है। पूरे दिन अन्य कार्यों से अपनी बाइक से घूमते रहते हैं परंतु अपने मूल पद पर कोई कार्य नहीं करते। दवाओं की गुणवत्ता नहीं होती। मरीज को बाहर से दवा लिखी जाती है। आसपास के मेडिकलों से भी साथ गांठ है। वहीं स्वयं प्रभारी भी समय से कार्यालय में उपलब्ध नहीं होते हैं। कुछ कर्मचारी तो ड्यूटी कॉलोनी के कमरे में ही रहकर पूरी कर लेते हैं उनकी ड्यूटी होने के बाद भी कार्य नहीं करते। स्थाई कर्मचारी ड्यूटी नहीं करते हैं और ठेका कर्मचारियों से 24-24 घंटे काम लिया जाता है। इस मामले में एक संगठन के द्वारा ज्ञापन भी दिया गया परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। बल्कि सीएचसी स्टाफ के द्वारा राजनैतिक लोगों से धमकी दिलाने का काम किया जा रहा है। यहां के अधिकारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के कहने पर कार्य करते हैं और जमकर राजनीति करते हैं। सरकार को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जनता सुबह समय से पहुंचती है परंतु डॉक्टर कर्मचारी ना होने के कारण परेशान होती है और घंटों इंतजार के बाद दवा उपलब्ध हो पाती है। इस और कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।

आंवला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर इंतजार हुसैन ने बताया मामला संज्ञान में आया है और सभी को समय से आने की हिदायत दी जा रही है अगर समय से नहीं आएंगे तो कार्यवाही की जाएगी और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।