मुस्लिम वोटरों पर पकड़ ढीली देख,मुस्लिम वोटरों को समझाने में जुटे बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू। पीलीभीत में त्रिकोणीय मुकाबला,भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद और सपा प्रत्याशी भगवत

मुस्लिम वोटरों पर पकड़ ढीली देख,मुस्लिम वोटरों को समझाने में जुटे बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू।
पीलीभीत में त्रिकोणीय मुकाबला,भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद और सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार के बीच होगी कड़ी टक्कर।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में लोकसभा चुनाव प्रथम चरण यानी 19 जुलाई को होना है जिसके चलते सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने जीत के दावे करते हुए देखे जा रहे हैं।पीलीभीत में त्रिकोणीय मुकाबला है जिसमे भाजपा से जितिन प्रसाद और सपा से भगवत शरण गंगवार और बसपा से अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू के बीच मुकाबला है।वहीं सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार और भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के बीच कड़ा मुकाबला बना हुआ है। इसके अलावा मुस्लिम वोटरों पर अपनी ढीली पकड़ को देखकर बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू मुस्लिम वोटरों के पास जाकर नुक्कड़ और चुनावी सभा के कार्यक्रम के दौरान सेधमारी का कार्य कर रहे हैं।आज तहसील अमरिया क्षेत्र के ग्राम निसरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा प्रत्याशी अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा कि मैं आप लोगों के बीच में आया हूं मै तीन बार मिनिस्टर रहा और आप लोगों ने मुझसे बहुत से काम लिए हैं अभी आपके पास मौका है किसी तरह से मत बटों और बीएसपी को मतदान करो मुझे सांसद बना मैं आप लोगों की रक्षा करूंगा किसी से कोई डरने की जरूरत नहीं है। सपा के अखिलेश यादव ने मरहूम हाजी रियाज अहमद के निधन हो जाने के बाद भी किसी भी मुस्लिम प्रत्याशी को नहीं चुना।मुझे बसपा ने प्रत्याशी बनाकर आप लोगों के बीच भेजा है।सब आप लोगों की चुप्पी वह लोग देख रहे हैं आप लोग खुलकर बोलो कि हम सब फूल बाबू के साथ हैं।सभी दलों के प्रत्याशी अपने अपने लुभावने वादों से जनता को लुभा रहे हैं।बहीं पीलीभीत के वोटरों ने भी चुप्पी साथ रखी है जो प्रथम चरण के चुनाव मतदान के दिन 19 अप्रैल को टूटेगी।