हरदोई में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, दो टीन शेड मोबाइल दुकान से पटरा काटकर चोरी की वारदात, कार्रवाई न होने से चोरों के हौसले बुलंद

हरदोई। पुलिस की शिथिलता के चलते चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। देर रात पुलिस पिकेट से चंद कदमों की दूरी पर दो मोबाइल गुमटी की दुकानों का टीन शेड का पटरा काटकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन घटनाओं से आमजन मानस में आक्रोश व्याप्त है।

बतातें चलें कछौना कस्बा के लखनऊ पलिया हाईवे पर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर वुधवार की देर रात दो मोबाइल की दुकानों से चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मोबाइल विक्रेता अमित गुप्ता उर्फ शालू (गुप्ता मोबाइल शॉप) व अंकुर गौतम की लक्ष्मी कम्युनिकेशन नाम से मोबाइल की दुकान स्थित है। इन दुकानों से चोरों ने टीन शेड की गुमटी का पल्ला काटकर शालू की दुकान से सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) पावर बैंक अनुमानित कीमत 30 हजार रुपये ले गए। पड़ोस की दुकान अंकुर गौतम के यहां से मोबाइल सेट चोरी कर ले गए। जिसकी कीमत 25 हजार रुपये है। पूर्व में कई बार इन दुकानों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। परंतु पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाई न किए जाने के कारण चोरों के हौसले बुलंद है। इन घटनाओं पर कछौना का व्यापार मंडल भी मूकदर्शक बना है। शायद पटरी दुकानदार, गुमटी वाले व्यापारी की लिस्ट में नहीं आते हैं।