बासियोडा पूजान किया गया शीतला माता को मेला आज

पाली सिटी

बासियोडा पूजान किया गया शीतला माता को मेला आज


स्लग 1-----बास्योड़ा का पवित्र पर्व मनाया गया धूमधाम से माता की पूजा अर्चना कर ठंडे पकवानों का भोग लगाया।


स्लग 2----पाली सिटी शीतला माता मंदिर पर मेले का भी किया जाएगा आयोजन।


स्लग -----रात्रि को किया गया माता के भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन।

मरुधर आईना संवाददाता ओम प्रकाश प्रजापत

एकंर

पाली सिटी कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में सोमवार को शीतला माता का बास्योड़ा पर्व परंपरागत हर्षोल्लास से मनाया गया। तथा माता के मंदिर पर मेले का आयोजन भी हुआ जिसमें बच्चों ने खिलौने सहित अन्य सामान खरीदा पुजारी ने बताया कि माता मंदिर पर तड़के से ही बास्योड़ा के पवित्र पर्व पर महिलाओं द्वारा माता की पूजा अर्चना का सिलसिला शुरू कर दिया गया। महिलाएं नए नए परिधान पहन थालियों में ठंडे पकवानों में राबड़ी, रोटी,मीठे चावल,पुए आदि को मिट्टी की सिराहियों में रख कर माता के गीत गाते हुए माता के मंदिर पर पहुंची जहां पर पकवानों का भोग लगाकर परिवार सहित सभी के कुशल मंगल रहने की कामना करते हुए जल से माता को स्नान कराया।गौरतलब रहे की शीतला माता का मंदिर ऐतिहासिक होने के साथ काफी प्राचीन मंदिर है। यहां पाली ही नहीं आसपास के क्षृद्वालु पूजा अर्चना करने आते हैं। तथा यहां मेले का आयोजन किया जाता है।इसके अलावा पाली शहर के मंदिर पर भी शीतला माता की पूजा अर्चना कर ठंडे पकवानों का भोग लगाया गया।इससे पूर्व बीती रात्रि को में स्थित प्राचीन शीतला माता के मंदिर पर माता के जागरण का आयोजन किया गया जिसमें गायक कलाकारों ने ढप चंग के साथ माता के भजनों को सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।