गोंड धुरिया समाज की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न

गोंड धुरिया समाज की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न

अम्बेडकरनगर/ आज दिनांक 30/03/2024 को जनपद अम्बेडकरनगर के संयुक्त गोंड समाज के संगठनों के पदाधिकारीगणों के तत्वाधान में एक वर्चुअल मीटिंग सर्वसम्मत से सम्पन्न हुई। जिसमें जिले से सगा समाज के बुद्धिजीवी व्यक्ति भी शामिल रहे।उक्त वर्चुअल मीटिंग में संयुक्त/समस्त गोंड धुरिया समाज के संगठनों द्वारा निर्णय लिया गया कि अम्बेडकरनगर लोकसभा सीट/क्षेत्र के प्रत्याशी सतीश धुरिया को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जिले में अपनी उपस्थित व गिनती कराने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।यह निर्णय जिले के समस्त गोंड संगठनों द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान सर्वसम्मत से लिया गया।वर्चुअल मीटिंग में अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत गोंड,संघ के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव रंजू देवी गोंड,दयाराम गोंड (सी.ओ.),दयाशंकर गोंड जिलाउपाध्क्ष,गोंड़वाना पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमचंद गोंड,सुनील कुमार गोंड जिलाध्यक्ष, अम्बेडकरनगर लोक सभा क्षेत्र से निर्दल प्रत्याशी सतीश धुरिया,राजेन्द्र प्रसाद गोंड जहांगीरगंज,गेंदलाल गोंड(SI), जिलासंरक्षक कुलदीप नारायण गोंड,जिलाकोषाध्यक्ष रणविजय गोंड,बिधिक सलाहकार अधिवक्ता राकेश गोंड, जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र गोंड,अधिवक्ता मारुतेंद्र गोंड गोंड़वाना पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी,रोहित गोंड संगठन मंत्री,राहुल गोंड तहसील संयोजक,जिला वक्ता विजय गोंड, ब्लाक अध्यक्ष भेजूराम गोंड,लक्ष्मीकांत गोंड इत्यादि स्वजातीय जन सम्मिलित रहे।प्रदेश मीडिया प्रभारीरामू गोंड।