अकोदिया पुलिस को मिली बढी सफलता, बलात्कार के आरोपी को अकोदिया पुलिस ने किया 24 घंटे मे गिरफ्तार

अकोदिया मण्डी-दिनांक 29.03.2024 को अकोदिया गाव निवासी एक पीडित महिला ने थाना अकोदिया आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 19.03.2024 को दोपहर 12.30 बजे उसके पडोसी विशाल पिता संतोष मालवीय ने पीडिता को बहाना बनाकर कहाँ कि उसकी बहन उसे घर बुला रही है इस पर पीडिता आरोपी विशाल के घर गई वहाँ देखा कि विशाल के घर पर विशाल के अलावा अन्य कोई भी नहीं था जिसका फायदा उठाकर आरोपी विशाल ने जबरन पीडिता के साथ बलात्कार की घटना घटित की व घटना को किसी को नहीं बताने का कहकर जान से मारने की धमकी दी। पीडिता के द्वारा उसके सास ससुर व पति को घटना की जानकारी दी उसके बाद थाने आकर रिपोर्ट करने पर अपराध क्रमांक 64/2024 धारा 376, 506 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिहं राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी. एस. बघेल एंव एसडीओपी महोदय श्री पिन्टु कुमार बघेल के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम के द्वारा सतत प्रयास कर 24 घंटे के अन्दर आरोपी विशाल पिता संतोष मालवीय उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 01 अकोदिया मण्डी को गिरफ्तार किया एंव आरोपी को माननीय न्यायालय शुजालपुर पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी रामकिशन गौड, उप निरीक्षक दीपेश व्यास, सउनि रामू विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक आनंद शर्मा, विपिन तोमर, रामबहादुर कैथवास, आरक्षक रवि रघुवंशी, बनवारी यादव, जगदीश होकम,बढ़ई तेज सिंह सेंधव, अंकित मूंदड़ा एवं नितेश जयसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।