दोस्त के साथ संकिसा आया युवक लापता,परिजनों ने हत्या कर शव गायब करने का लगाया आरोप

संकिसा।बुधवार को दोस्त के साथ संकिसा आया युवक लापता हो गया।युवक के परिजनों ने दोस्त पर हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया है।ठेकेदार ने गुरुवार रात मेरापुर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूंछ ताछ शुरू कर दी।बुधवार को जनपद कन्नौज थाना छिबरामऊ क्षेत्र के गांव नगला सबसुख निवासी कमलेश शाक्य पुत्र सोबरन सिंह शाक्य अपने गांव के ही दोस्त अंकुश उर्फ बजरंगी पुत्र अखलेश शाक्य को अपने साथ संकिसा स्थित निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय पर ले आया।कमलेश निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय संकिसा बसंतपुर में मजदूरी करता है। बुधवार गुरुवार की रात संकिसा से अंकुश लापता हो गया।खोजबीन करने पर उसका पता नहीं चला।घटना की सूचना पुलिस को दी गई।थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।और एक युवक को हिरासत में ले लिया।युवक अंकुश के छोटे भाई आनन्द व अन्य परिजनों ने कमलेश पर भाई की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाया है।

मेरापुर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि घटना को लेकर पूंछतांछ की जा रही है।