अखिल भारतीय मालवीय बलाई समाज संगठन की ब्लाक स्तरीय बैठक संपन्न।

राजगढ़/खिलचीपुर- शनि महाराज मंदिर परिसर नाहरदा खिलचीपुर में ब्लांक स्तरीय बैठक आयोजित की गई,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महंत नारायण दास आम्बाकदिम जिला सीहोर व छगनलाल मालवीय वरिष्ठ समाजसेवी,जगन्नाथ मालवीय प्रदेश सचिव,हेमराज मालवीय जिला अध्यक्ष, व निर्मल मालवीय युवा जिलाध्यक्ष,रामगोपाल मालवीय पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजगढ़ आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सभी सामाजिक बंधुओ ने निर्णय लिया है कि अभी होली का त्यौहार आ रहा है जिसमें गुड पताशा लाना ले जाना बंद करें व साड़ी स्टील का बर्तन आदि देना भी बंद किया जाये, एवं 13 वीं कार्यक्रम में कड़ी पुरी करने का निर्णय लिया तथा जिनके पिता नहीं है उनको ही पगड़ी बंधेगी केवल ससुराल पक्ष की एक ही पगड़ी मान्य होगी और अपने बच्चे बच्चियों को अच्छी शिक्षा अवश्य दिलाए समाज में संगठित रहे। बालक बालिकाओं का विवाह कम खर्च व शासकीय सम्मेलन व सामाजिक सम्मेलन में करे।
वही उपस्थित समाज जनों के बीच खिलचीपुर ब्लॉक कार्यकारिणी युवा ब्लाक कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कनीराम मालवीय खेड़ी ब्लांक अध्यक्ष,नरभे सिंह मालवीय बावड़ी खेड़ा जागीर उपाध्यक्ष,बंशीलाल मालवीय सेक्रेटरी शेरपुर सचिव, वही युवा ब्लांक कार्यकारणी भगवान सिंह मालवीय देवरी(रूपारेल),रामचन्द्र मालवीय बावड़ी खेड़ा जागीर उपाध्यक्ष, रतन सिंह मालवीय गुमानीपुरा सचिन को नियुक्त किए गए।